Bihar CM Nitish Kumar Virtual rally prepration in final stage, JDU claims – more than 30 lakh people will join | नीतीश की कल वर्चुअल रैली, व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा; जदयू का दावा- 30 लाख से ज्यादा लोग जुड़ेंगे

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar CM Nitish Kumar Virtual Rally Prepration In Final Stage, JDU Claims More Than 30 Lakh People Will Join

पटना40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जदयू दफ्तर में सुबह 11.30 बजे वर्चुअल रैली शुरू होगी और पूरे बिहार की जनता को नीतीश संबोधित करेंगे।

  • रैली के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का संदेश देंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
  • पार्टी नेताओं को निर्देश दिए गए- ज्यादा से ज्यादा लोगों को वर्चुअल रैली से जोड़ा जाए

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। नीतीश सोमवार को वर्चुअल रैली के जरिए पूरे बिहार की जनता को संबोधित करेंगे। जदयू का दावा है कि इस वर्चुअल रैली में अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। 30 लाख से ज्यादा लोग इस रैली में जुड़ेंगे। सभी लोगों को इस रैली से जुड़ने के लिए मोबाइल पर लिंक भेजा जा रहा है। एक क्लिक पर वे इस रैली से जुड़ जाएंगे।

जदयू कार्यालय में रैली सुबह 11.30 बजे से शुरू होगी। मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, लोकसभा में जदयू के नेता ललन सिंह, आरसीपी सिंह, मंत्री संजय झा, अशोक चौधरी मौजूद रहेंगे। रैली के जरिए नीतीश पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देंगे।

इससे पहले रविवार को जदयू ने संडे संवाद कार्यक्रम के तहत पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों से चर्चा की। सभी से यह अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को जोड़ें। पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को यह संदेश दे रहे हैं। पार्टी का कहना है कि इस रैली को लेकर लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

ऐप से जुड़ेंगे 10 लाख लोग, बाकी फेसबुक/ट्विटर से जुड़ेंगे
जदयू ने वर्चुअल रैली के लिए खुद का ऐप तैयार कराया है। इसके लिए लोगों को मोबाइल पर एक लिंक भेजा जा रहा है। एक क्लिक कर लोग इस रैली से जुड़ जाएंगे। ऐप से 10 लाख लोगों को जोड़ने की क्षमता है। इसके अलावा जो लोग ऐप से नहीं जुड़ पाएंगे वे फेसबुक और ट्विटर पेज पर जाकर नीतीश का भाषण सुन सकते हैं। जदयू और सीएम नीतीश के ऑफिशियल ट्विटर और फेसबुक पेज पर रैली लाइव होगी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

How Bond Singer Billie Eilish Has Helped Jennifer Lopez Appreciate Her Own Career

Sun Sep 6 , 2020
And Emme knows how to pick em. Billie Eilish established herself as an up-and-coming star when her 2015 hit “Ocean Eyes” blew up on Soundcloud, and she was only 14 at the time. Eilish has since recorded two albums with her brother Finneas – they soared into music phenomena when […]

You May Like