जोगबनी7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जोगबनी स्थित बोर्ड पिलर संख्या 182 /पीपी 71 के समीप जोगबनी एसएसबी कैंप प्रभारी बीरेंद्र कुमार तथा नेपाल के आर्म्स फोर्स इंस्पेक्टर मदन अधिकारी के संयुक्त नेतृत्व में मंगलवार को सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए संयुक्त गश्त किया।
जोगबनी कैंप प्रभारी ने बताया कि सीमावर्ती इलाके तस्करी सीमा की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तथ्यों को लेकर संयुक्त गश्त अभियान चलाया गया है। वहीं इस संयुक्त पेट्रोलिंग में एसएसबी व आर्म्स फोर्स के सहायक सब निरीक्षक क्रमशः रतन लाल कुमार, सतपाल कुमार गोपाल शर्मा के अलावा गोपाल कुमार, कुमार राणा मगर , राम कुमार तेजपुरिया, दिनेश चापागाई, जयश्री, लोकेश, आनंद, बिजय सहित अन्य जवान शामिल थे ।
0