- Hindi News
- Local
- Bihar
- Munger Drowning Accident; Three Girls Drowned To Death Today In Bihar Munger District
मुंगेर37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बच्चियों की मौत के बाद रोती-बिलखती महिलाएं।
- नहर के पास मौजूद लोगों ने बच्चियों को पानी से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेटिया बंबर पहुंचाया जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया
बिहार के मुंगेर जिले में मंगलवार को नहर में नहाते समय तीन लड़कियां डूब गईं। बाद में सभी का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा। अस्पताल परिसर में परिजनों की चीख-पुकार के चलते कोहराम मच गया।
घटना टेटिया बंबर प्रखंड के गौरवडीह-लगमा पथ किनारे स्थित नहर की है। यहां गौरवडीह गांव स्थित मांझी टोला के बच्चे-बच्चियां स्नान करने आते हैं। इसी क्रम में तीनों लड़कियां करीना कुमारी (19 वर्ष), सुलेखा कुमारी (12 वर्ष) और अंजली कुमारी (9 वर्ष) कपड़े धोने और स्नान करने गईं थी।
तीनों स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं। नहर के पास मौजूद लोगों ने बच्चियों को पानी से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेटिया बंबर पहुंचाया जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। अंचल पदाधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि जांच प्रक्रिया पूरी कर आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाले 4-4 लाख रुपए की राशि तीनों परिवारों को प्रदान की जाएगी।
0