दुष्कर्म पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म, आरोपी ने किसी को बताने पर दी जान से मारने की धमकी

बीकानेर। बीकानेर जिले के पांचू थानांतर्गत एक दुष्कर्म पीड़िता युवती ने शुक्रवार को बच्चे को जन्म दिया है। इस दौरान आरोपी ने पीडित युवती को बच्ची के जन्म के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी है।

पांचू थानाधिकारी जसवीर कुमार ने बताया कि थाना पुलिस ने इस मामले में पांचू थाना क्षेत्र के निवासी सुखाराम जाट पुत्र चूनाराम जाट के खिलाफ पीडि़त युवती से दुष्‍कर्म करने व हत्‍या की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पीडि़त ने दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपी ने गांव की रोही स्थित उसकी ढाणी में उससे जबरन बलात्‍कार किया था। उससे पीडि़ता गर्भवती हो गई थी। युवती ने एक बच्‍ची को जन्‍म दिया है। 

पीड़िता ने बच्‍ची के जन्‍म के बारे में जब आरोपी को जानकारी दी तो आरोपी ने पीड़िता को बच्‍ची जन्‍म की बात किसी को भी बताने से मना किया तथा कहा कि यदि पीड़िता किसी को इस बारे में बतायेगी तो वह उसे जान से मार देगा। थानाधिकारी जसवीर कुमार ने यह भी बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह खबर भी पढ़े: IPL 2020: प्वॉइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे MS Dhoni

यह खबर भी पढ़े: ‘The Kapil Sharma Show’: मुकेश खन्ना ने कहा- ‘वाहियात’ और ‘फूहड़’ शो, मर्द औरतों के कपड़े पहनता है और घटिया हरकतें…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Former Bermuda player David Hemp will be the new coach of the Pakistan women's team; Katni Walsh appointed West Indies Woman's coach | बरमुडा के पूर्व खिलाड़ी डेविड हेम्प पाकिस्तान वुमन टीम के नए कोच होंगे; कटनी वॉल्श वेस्टइंडीज वुमन के कोच नियुक्त

Fri Oct 2 , 2020
Hindi News Sports Former Bermuda Player David Hemp Will Be The New Coach Of The Pakistan Women’s Team; Katni Walsh Appointed West Indies Woman’s Coach कराची28 मिनट पहले कॉपी लिंक कटनी वॉल्श इस साल ऑस्ट्रेलिया में हुई वुमन टी-20 वर्ल्डकप के दौरा भी टीम के साथ काम कर चुके हैं […]