मुख्तार गिरोह के नजदीकी राजन सिंह की 60 लाख की सम्पत्ति जब्त

मऊ। मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस-191 के करीबी व मन्ना सिंह हत्याकांड में गवाह के रूप में रह है राजन सिंह की 60 लाख 18 हजार रुपये की सम्पत्ति को पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त कर लिया। 

पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने रविवार को बताया कि एसडीएम सदर सहित क्षेत्राधिकारी नगर नरेश कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सरायलखंसी, कोतवाली व दक्षिणटोला द्वारा मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस-191 के करीबी मुख्तार अंसारी के साथ मन्ना सिंह हत्याकांड 2009 गवाह की हत्या के मामले में राजन सिंह पर अपराध कारित कर अवैध रुप से अर्जित धन से बनाई गई परदहां स्थित अवैध सम्पत्ति 60 लाख 18 हजार रुपये की दो मंजिला मकान को गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई मुख्तार अंसारी के सहयोगियों में पूरे दिन खलबली मची रही। 

पिछले दो दशकों के दौरान राजन सिंह की मुख्तार अंसारी व गिरोह के मुख्य शरणदाता व आर्थिक मददगार के रूप में अग्रणी भूमिका रही है। अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहकर अवैध रुप से अर्जित धन से मुख्तार अंसारी गिरोह की फंडिंग लंबे समय से की जाने की भी बात प्रकाश में आयी है।

पुलिस  अधीक्षक ने यह भी बताया कि अब तक तीन माह के दौरान मुख्तार अंसारी गिरोह के माफियाओं व सहयोगियों के विरुद्ध हुई कार्रवाई में 23 करोड़ के ऊपर रुपये की चल-अचल सम्पत्ति जब्त किया जा चुका है। 

उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जिले में किसी भी कीमत पर अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  जिले में सघन अभियान चलाया जा रहा है,  इसके तहत सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

यह खबर भी पढ़े: इरफान खान के बेटे बाबिल ने सोशल मीडिया पर शेयर की अनदेखी तस्वीर, लिखा ये भावुक नोट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MI vs SRH IPL Live Score Today Match | Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad IPL 2020 Match 15th Live Cricket Score And Latest Updates | मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा, डिकॉक के बाद ईशान किशन भी पवेलियन लौटे; संदीप शर्मा ने 2 विकेट लिए

Sun Oct 4 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 MI Vs SRH IPL Live Score Today Match | Mumbai Indians Vs Sunrisers Hyderabad IPL 2020 Match 15th Live Cricket Score And Latest Updates शारजाह11 मिनट पहले कॉपी लिंक मुंबई के ईशान किशन शॉट लगाते हुए। आईपीएल के 13वें सीजन का 17वां मैच मुंबई […]