बाड़मेर। सरहदी जिले बाड़मेर में तीसरे चरण के तहत मंगलवार को 59 ग्राम पंचायतों में चुनाव संपन्न होने के बाद बुधवार को दो गुटों की आपसी कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। जीतने वाले पक्ष ने आरोप लगाया है कि हारने वाले पक्ष की ओर से बीती रात गाली गलौज की गई, जिसके बाद बुधवार सुबह उनकी ओर से धारदार हथियारों से हमला किया गया। इसमें जीतने वाले पक्ष में से 10 लोग घायल हो गए।
पुलिस को दिए बयानों में उन्होंने बताया कि इस बारे में पुलिस प्रशासन को मंगलवार रात को ही सूचना दे दी गई थी लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसके बाद पीडि़त पक्ष की ओर से बुधवार को एक बार फिर आरोपियों को गिरफ्तार करने की अपील की गई है। इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है। घायलों को इलाज के लिए जिले के मेडिकल अस्पताल लाया गया है।
यह खबर भी पढ़े: हाथरस गैंगरेप केस: SIT की जांच पूरी, कल सीएम योगी को सौंप सकती है अपनी रिपोर्ट