कथित गौ रक्षकों ने की सरेआम गुंडागर्दी, पुलिस के सामने शख्स को बीच सड़क पर हथौड़े से बुरी तरह पीटा

गुरुग्राम। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गुंडागर्दी की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसे देखकर हर किसी का कालेजा कांप जाएगा। शुक्रवार सुबह शुक्रवार को पुलिस के सामने एक मीट सप्लायर को कथित गोरक्षकों ने हथौड़े से बुरी तरह पीटा। घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस घटना का एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें मेवात के लुकमान (25) को पुलिस की मौजूदगी में लोग बुरी तरह पीट रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार लुकमान ने बताया कि वह सुबह 9 बजे सेक्टर 4-5 चौक में पहुंचा था। उसकी पिकअप वैन में भैंस का मांस लदा हुआ था। इसी दौरान 5 दोपहिया वाहनों से कुछ युवक आए। वे करीब 8 से 10 लोग रहे होंगे। उन्होंने मेरी और चिल्लाने लगे और गाड़ी रुकवाने के लिए बोले, लेकिन मैं अपनी सुरक्षा के लिए गाड़ी दौड़ाने लगा। मैंने सदर बाजार में अपनी गाड़ी रोकी और उन लोगों ने मुझे खींचकर बाहर निकाला। गोमांस ले जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने मुझे हथौड़े से बेरहमी से मारा।

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गुंडागर्दी की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसे देखकर हर किसी का कालेजा कांप जाएगा। शुक्रवार सुबह शुक्रवार को पुलिस के सामने एक मीट सप्लायर को कथित गोरक्षकों ने हथौड़े से बुरी तरह पीटा।

जानकारी के अनुसार पास से गुजर रहे एक शख्स ने बताया कि यह सब देखकर कुछ पुलिसवाले वहां इकट्ठा हुए लेकिन लुकमान को बचाने की जहमत नहीं उठाई। इसके बाद वे लोग लुकमान को वैन में भरकर सोहना की ओर ले गए।

लुकमान के शरीर में कई जगह फ्रैक्चर

खबर के मुताबिन पुलिस टीम ने वैन का पीछा किया और लुकमान को छुड़ाया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पुलिस पर भी हमला किया और फरार होने से पहले उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की। पुलिस ने लुकमान को अस्पताल में भर्ती कराया। लुकमान के शरीर में कई जगह फ्रैक्चर है लेकिन उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

बता दें की घटना का जो विडियो सामने आया है उसमें आरोपियों को साफ-साफ देखा जा सकता है फिर भी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 325, 341, 342 और 427 के तहत मामला दर्ज किया है। वैन से मिले मीट को फरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है।

यह खबर भी पढ़े: आज से बदल गए है पैसों से जुड़े ये 5 बड़े नियम, जानें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kapil Dev on Ian Bothan Imran Khan and Richard Hadlee Great All-rounders in Cricekt News Updates | 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने कहा- मैं इयान बॉथम, इमरान खान और रिचर्ड हेडली से ज्यादा बेहतर एथलीट था

Sat Aug 1 , 2020
Hindi News Sports Cricket Kapil Dev On Ian Bothan Imran Khan And Richard Hadlee Great All rounders In Cricekt News Updates 38 मिनट पहले कॉपी लिंक कपिल ने 131 टेस्ट में 5248 रन बनाए और 434 विकेट लिए। कपिल के नाम 225 वनडे में 3783 रन और 253 विकेट हैं। […]