गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में स्थित मधुबन बापूधाम थाने से कुछ दूरी पर बंद कमरे में एक औरत की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी प्राप्त होने के पश्चात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है।
कहा जा रहा है कि मधुबन बापूधाम थाने से कुछ दूरी पर ई-ब्लॉक में सेकंड फ्लोर पर रहने वाली प्रीति उर्फ सोनिया बुटीक का काम करती थी। सवेरे उसकी लाश उसके कमरे में पायी गई। प्रीति की गला रेतकर हत्या की गई थी।
जानकारी प्राप्त होने के पश्चात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्या के मामले को आपसी रंजिश तथा प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देख रही है। पुलिस के मुताबिक जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री मोदी ने योगी के कार्यों को सराहा, कहा- बड़े प्रदेश में बारीकी से एक साथ अनेक मोर्चों पर काम करके उप्र ने दिखाया कमाल