गुमला। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के पूर्व एरिया कमांडर अजय गोप उर्फ विकास जी की ढिढौली डोम्बाटोली के समीप गोली मार कर हत्या कर दी गयी। इस हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। अजय उग्रवादी घटनाकांड में दो बार जेल भी चुका था । उसकी मौत से कलिगा, रकमसेरा, समसेरा, दीपटोली सहित आस पास के लोगों ने राहत की सांस ली है।
जानकारी के अनुसार मुरकुंडा नवाघर टोलो निवासी अजय गोप रविवार को दोपहर करीब तीन बजे कलिगा अपने एफजेड बाइक में अपने दो साथियों के साथ केसीपारा गया था । लौटने के क्रम में रात में उसकी हत्या कर दी गई। इधर घटना की सूचना मिलते हुए गुमला पुलिस घटनास्थल पहुंची और वस्तुस्थिति की जानकारी ली। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कहीं और करने के बाद शव को यहां फेका गया है। घटनास्थल पर खून की मात्रा काफी कम थी ।
लेकिन हत्यारों ने हत्या को सड़क दुर्घटना में बदलने का असफल प्रयास किया है। अगर सड़क दुर्घटना होती तो मृतक के शरीर पर भी चोट के निशान होते। सिर्फ चेहरे पर ही ही चोट के निशान थे। पेड़ के बगल में ही उसकी बाईक पड़ी हुई थी। पेड़ से बाइक के टकराने का भी कोई निशान नहीं है। इस हत्याकांड का तार बालू के अवैध कारोबार से जुड़े होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जोलो कोयल नदी घाट से भारी मात्रा में बालू का उठाव होता है । इसमें प्रति ट्रैक्टर के हिसाब से बालू उठाव पर रंगदारी वसूली जाती है। कई दबंग लोग भी इस कारोबार से जुड़े हुए हैं।
यह खबर भी पढ़े: जैकलीन फर्नांडीज ने महाराष्ट्र के दो गांवों को लिया गोद, 1500 से अधिक लोगों की करेगी देखभाल
यह खबर भी पढ़े: .. तो इसलिए बेटी अनन्या के साथ फिल्म नहीं करना चाहते हैं चंकी पांडे, आप भी जानें वजह