शराब पीने पिलाने पर उपजे विवाद में हुए हत्याकांड की गुत्थी सुलझी

दुर्ग। स्टेशन रोड दुर्ग में श्री शिवम शॉपिंग मॉल के पास हुए हत्याकांड में पुलिस ने मृतक के दोस्त आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण दोनों ही दोस्त के मध्य शराब पीने पिलाने को लेकर उपजे विवाद को बताया गया है। आरोपी ने अपने दोस्त की हत्या करने के नियत से समीप पड़े ईट के दीवाल के टुकड़े को उठाकर सिर पर वार किया था। किसके कारण युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि अब्दुल रशीद निवासी हरना बांधा दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 21 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे चाय पीने के लिए श्री शिवम शॉपिंग मॉल की ओर जा रहा था। सुच्चा सिंह के कांप्लेक्स में बहुत भीड़ लगी थी। उस भीड़ के पास जाकर देखा तो एक व्यक्ति उम्र 35 से 40 का मृत अवस्था में पीठ के बल पड़ा हुआ जिस के बाएं आंख के ऊपर गहरा चोट  लगी थी। सिर के पीछे भाग से खून निकल कर आसपास फैला हुआ था। 

अज्ञात पुरुष के सिर में किसी अज्ञात द्वारा किसी वजनी वस्तु से वार कर हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने के बाद संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा संदेही महेंद्र कंडरका को हिरासत में लिया गया था । कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपित द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया। आरोपी ने बताया कि पूर्व में हरना बांधा दुर्ग में रहकर ऑटो चलाता था। विगत दो-तीन वर्ष से अपने परिवार के साथ नयापारा राजिम में निवासरत है।

15 अक्टूबर को अपने दोस्त दिलीप कुमार साहू के साथ नयापारा राजिम से लिफ्ट लेकर दुर्ग आए थे। 20 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे मैला गड्ढा देसी शराब दुकान में दोनों ने जमकर शराब पिए और रात्रि हरना बांधा श्री शिवम शॉपिंग मॉल के सामने सुच्चा सिंह के कांप्लेक्स के पास आए थे वहीं मृतक दिलीप कुमार साहू एवं महेंद्र कंडरका के बीच शराब पीने की बात को लेकर वाद विवाद हुआ। इस पर महेंद्र कंडरका ने उत्तेजित होकर घटनास्थल के पास ईट की दीवाल के टुकड़े को उठाकर दिलीप कुमार साहू के सिर पर हत्या के नियत से पटक दिया था। जिससे दिलीप को गंभीर चोट आई अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस के द्वारा हत्या में प्रयुक्त सीमेंट गारा से चिपका हुआ ईट दीवाल के टुकड़े को जप्त किया गया।  आरोपित महेंद्र कंडर 30 साल को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। 

यह खबर भी पढ़े: Big Boss 14: शहजाद देओल का सफर खत्म, सिद्धार्थ, हिना और गौहर को बताया बाहर निकलने की वजह

यह खबर भी पढ़े: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली के पहले मोदी सरकार देगी बोनस, सरकार पर पड़ेगा इतने करोड़ का बोझ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ICC to consider splitting points for unplayed WTC matches, announcement soon | कोरोना की वजह से कैंसल टेस्ट मैचों के पॉइंट बांटने पर विचार कर रहा ICC, ऐलान जल्द

Fri Oct 23 , 2020
दुबई29 मिनट पहले कॉपी लिंक भारत 360 पॉइंट्स के साथ WTC के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। इसके लिए काउंसिल टेस्ट टीमों के बीच पॉइंट्स बांटने पर भी विचार कर रहा है। कोविड-19 की वजह से कैंसल […]