अनूपपुर। छत्तीसगढ़ से आ रही अंग्रेजी शराब की खेप की सूचना पर शुक्रवार को फुनगा चौकी पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहन क्रमांक सीजी 15 सीएल 8802 में रखे दो कार्टून सहित बोरी में रखी 60.790 लीटर शराब जब्त करने की कार्रवाई की। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 50 हजार 500 रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में भगवती सिंह, संतोष सिंह, सच्चिदानंद सिंह, हाल निवासी अनूपपुर एवं छत्रधारी राठौर निवासी कोलमी कोतवाली अनूपपुर हैं। पुलिस ने आशंका जताई है कि छग में सस्ती शराब होने के कारण सम्भवत: आरोपितों द्वारा वाहन से शराब की खेप लाकर बिहार सप्लाय किया जाता है।
चौकी प्रभारी हरिशंकर शुक्ला ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को जैसे ही मुखबिर की सूचना मिली, वैसे ही चौकी के सामने बेरिकेटिंग किया गया, जहां सामने से आ रही वाहन को रोकते हुए जांच पड़ताल क गई। वाहन के अंदर 60.790 लीटर शराब पाया गया है। शराब जब्त कर आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई के दौरान एएसआई रामभुवन शर्मा और प्रधान आरक्षक अमित घारू भी शामिल रहे।
यह खबर भी पढ़े: करीना कपूर खान ने खास अंदाज में दी दोस्त मलाइका अरोड़ा को जन्मदिन की बधाई
यह खबर भी पढ़े: बांग्लादेश: पीड़ित लड़की और दुष्कर्म आरोपित रिश्ते में भाई बहन, फिर भी कोर्ट ने दी शादी को मंजूरी