पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

उज्जैन। जिल के इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम लखेसरा बीती रात पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।

इंगोरिया थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि ग्राम लखेसरा निवासी रितेश नायक ने रविवार रात 11.30 बजे अपनी पत्नी ममता नायक की कुल्हाड़ी से गर्दन पर हमला कर हत्या कर दी। बताया गया है कि दोनों के बीच विवाद हुआ था। आवाज सुनकर रितेश की मां लीलाबाई ने पति-पत्नी के कमरे में पहुंची, जहां उसने बहू की लाश लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी देखी। बेटा मां को धक्का देकर भाग गया। परिजनों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस की दी। पुलिस ने लीला बाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर रितेश की तलाश शुरू की है। अभी उसका पता नहीं चल पाया है। एक टीम उसकी तलाश में रवाना की गई है। 

थाना प्रभारी के अनुसार सुबह विवेचना के लिए घटना स्थल पर एफएसएल अधिकारी अरविंद नायक पहुंचे और मृतिका का पोस्टमार्टम बडऩगर अस्पताल में कराया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि रितेश ग्राम लखेसरा का रहने वाला था और विगत 10 वर्षों से अपने ससुराल देपालपुर स्थित ग्राम कुनगारा में रह रहा था। वह पत्नी ममता और अपनी मासूम बेटी के साथ मां से मिलने के लिए ग्राम लखेसरा आया था। रितेश मजदूरी करता है। पति-पत्नी के बीच विवाद होने के बाद हत्या का घटनाक्रम होना सामने आया है। फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद ही सही वजह सामने आ पाएगी। 

यह खबर भी पढ़े: मालदीव में पति गौतम किचलू के साथ हनीमून मना रही है काजल अग्रवाल, शेयर की ये हॉट तस्वीरें

यह खबर भी पढ़े: नोटबंदी और देशबंदी सोची-समझी साजिश, जिसने उजाड़े अनगिनत घर : राहुल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Virat Kohli Paternity Leave, Rohit Sharma: India Vs Australia 2020 T20I, ODI and Test Squads for Tour of Australia | पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर जाएंगे कोहली, रोहित को टेस्ट और सैमसन को वनडे में जगह

Mon Nov 9 , 2020
Hindi News Sports Virat Kohli Paternity Leave, Rohit Sharma: India Vs Australia 2020 T20I, ODI And Test Squads For Tour Of Australia मुंबई35 मिनट पहले कॉपी लिंक कप्तान कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल किया गया […]