मथुरा। थाना नौहझील की चौकी मानागढ़ी के इंचार्ज की बुधवार को गुस्साएं युवतियों के परिजनों ने जमकर मजामत करते हुए वर्दी फाड़ दी। घायल दरोगा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है, पुलिस ने इस मामले में आरोपित पक्ष के खिलाफ दो अलग अलग मुकद्में पांच नामजदों के खिलाफ दर्ज कर लिये है। आरोपित फरार है। ग्रामीणों ने बताया कि बीतीरात पति-पत्नी के विवाद में गांव में घर जाकर पुलिस द्वारा आरोपितों के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद परिजनों ने जब इस मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया तो उस मोबाइल फोन को पुलिस ने कब्जे में कर लिया। इसके बाद मोबाइल को लेकर चौकी आ गई। इससे गुस्साएं परिजनों ने बुधवार घटना को अंजाम दे दिया। बुधवार देरशाम आरोपित एसएसपी से मिले जहां उन्होंने एक शिकायती पत्र सौंपा है।
दरअसल, थाना नौहझील स्थित गांव मानागढ़ी निवासी पूर्व फौजी किशनपाल के पुत्र अनुज का उसकी पत्नी आरती के साथ विवाद चल रहा है। यह विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। इसी विवाद में हुई शिकायत के बाद मंगलवार की रात्रि में पुलिस इस मामले में गांव मानागढ़ी स्थित आरोपियों के घर गई थी। किशनपाल का आरोप है कि पुलिस ने घर जाकर परिजनों के साथ मारपीट की। आरोप है कि दरोगा ने उस समय शराब पी हुई थी। इस मारपीट की वीडियो जब परिजनों ने मोबाइल में कैद की तो गुस्साई पुलिस ने मोबाइल अपने में कब्जे में ले लिया और चौकी पर लौट आए। इसके बाद बुधवार की सुबह नामजद सभी लोग एकत्रित होकर चौकी में घुस गए और पुलिस टीम के साथ अभद्रता व हमला बोल दिया। चौकी इंचार्ज उदयवीर मावी के साथ मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी। इस मारपीट में दरोगा घायल भी हो गया। उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
चौकी इंचार्ज उदयवीर मावी ने विनीत व अनुज पुत्रगण किशनपाल, सरिता व नीता पुत्री किशनपाल व किशनपाल पुत्र लक्ष्मण सिंह के विरुद्ध मानागढ़ी चौकी में घुसकर पुलिस पर हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। हालांकि अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे पूर्व ही उक्त दरोगा के साथ गांव मानागढ़ी में ही कोरोना काल में पूर्व फौजी सहित अन्य ग्रामीणों के साथ ताश खेलने से रोकने पर मारपीट हो चुकी है। दरोगा ने ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें दरोगा पर आरोप है कि आरोपियों से 70 हजार रूपए लेकर इस मामले को बाद में रफा-दफा कर दिया था।
मथुरा एसएसपी से मिला आरोपित किशनपाल, सौंपा शिकायती पत्र
बुधवार देरसायं आरोपित किशनपाल ने एसएसपी से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा। शिकायती पत्र में कहा है कि उसके छोटे पुत्र अनुज व उसकी पत्नी आरती के बीच चल रहा विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। बावजूद इसके वह आज जबरन अपने भाई के साथ हमारे घर आ गई थी। जिसके बाद विवाद बन गया। पुलिस इस मामले में जबरन हमें फंसाना चाहती है। किशनपाल का यह भी आरोप है कि दरोगा उदयवीर मावी ने उनकी पत्नी के कपड़े फाड़ दिए और उन्हें निर्वस्त्र कर दिया। दरोगा सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने घर का सामान भी तोड़ दिया। मारपीट की घटना के बाद एक बार फिर पुलिस टीम आरोपियों के घर पहुंची और फिर से घर पर तोड़ फोड़ की। उन्होंने एसएसपी से इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग की है।
यह खबर भी पढ़े: कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने 12 लाख कंपनियों को दी बड़ी राहत, AGM के लिए दिया दिसंबर तक का समय