नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दिल्ली में घर हो अपना का समना दिखाकर सैकड़ों निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने निवेशकों को इस बात का भरोसा दिया था कि दिल्ली विकास प्राधिकरण की लैंड पूलिंग योजना के तहत उसने कई प्रसिद्ध इलाकों में जमीन बुक करवाई हैं, जहां पर फ्लैट बनाए जा रहे हैं। बउ़ी संख्या में लोगों ने फ्लैट बुक भी करवा लिया हैं। अपने घर के लालच में आकर लोगों ने निवेश किया और अपनी मेहनत की जमापूंजी गंवा दी। आरोपी ने फैंटेस्टिक फोर के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बना रखा था। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान नोएडा सेक्टर-137 निवासी 34 साल का लौकेश गिडवानी के तौर पर की गई है।
आर्थिक अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा ने बताया कि आरोपित लौकेश के करोड़ों रूपए गबन करने की शिकायत कई लोगों ने की थी। छानबीन के दौरान पता चला कि आरोपी ने करीब 250 निवेशकों से करीब 29 करोड़ रुपये का निवेश घर का सपना दिखकर करवाया। उस रकम में से आरोपी ने केवल 6.75 करोड़ की ही जमीन खरीदी। बाकी के रकम को उसने अपने व्यक्तिगत इस्तेमाल में प्रयोग किया। आगे की छानबीन में पता चला कि आरोपी जरूरतमंद लोगों को आकर्षक फ्लैटों के फोटो भेजा करता था, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग उसके झांसे में आ गए। इसके लिए आरोपित ने एक दफ्तर भी खोला हुआ था, जहां कई लोग काम करते थे।
यह खबर भी पढ़े: ऊर्जा मंत्री ने जयपुर डिस्कॉम का ‘विजिलेंस एप‘ लांच किया