नाइट कर्फ्यू के दौरान रामगंज क्षेत्र में दो गुटों में पथराव, 20 से अधिक लोग हुए जख्मी

जयपुर। राजधानी में कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए नाइट कर्फ्यू के दौरान रामगंज थाना क्षेत्र में रविवार देर रात दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी हो गई। इसमें करीब 20 लोग घायल हुए हैं। पथराव के दौरान इलाके की बिजली गुल करने के कारण पत्थरबाजी की वारदात के सबूत पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं। 

पत्थरबाजी की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचती, उससे पहले ही दोनों गुटों के लोग मौके से फरार हो गए। पथराव किस वजह से हुआ है और किनके बीच हुआ है इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इस घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से रामगंज थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

पथराव की यह घटना रविवार देर रात की है। घटना में 20 से 25 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। घटना स्थल पर पत्थरबाजी के कारण वाहनों के शीशे टूटने तथा उनके क्षतिग्रस्त होने की सूचनाएं मिली है। पथराव की सूचना मिलने के बाद रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शांति बहाल कराई।

बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले हो दोनों पक्षों के लोग वहां से फरार हो गए। इसके बावजूद एहतियातन क्षेत्र में बड़ी संख्या में अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया गया है। बताया जाता है कि पथराव के वक्त इलाके की लाइट बंद कर दी गई थी। ऐसे में पथराव किसने किया है और किसकी तरफ से किया गया है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। 

यह खबर भी पढ़े: कोरोना से जूझ रहे प्रदेश में रहस्यमयी बीमारी से दहशत, अचानक 300 लोग हुए बीमार, 1 की मौत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Australia A V India A: Umesh shines Yadav shines, Cameron Green Hundred, Ajinkya Rahane Scores Hundred, Shubman, Prithvi And Wriddhiman Out On Zero, Cheteshwar Pujara Scores Fifty | इंडिया-A ने 247 रन पर पारी घोषित की; 98 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद ग्रीन के शतक से संभला ऑस्ट्रेलिया

Mon Dec 7 , 2020
Hindi News Sports Cricket Australia A V India A: Umesh Shines Yadav Shines, Cameron Green Hundred, Ajinkya Rahane Scores Hundred, Shubman, Prithvi And Wriddhiman Out On Zero, Cheteshwar Pujara Scores Fifty Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप सिडनीएक मिनट पहले कॉपी लिंक […]