कातिल ने लिखा- “मैं तुम्हें मारना नहीं चाहता था, मजबूर हूं”

कोलकाता। कोलकाता के उपनगरीय इलाके न्यूटाउन स्थित एक होटल के कमरे में हुए हत्याकांड का रहस्य धीरे-धीरे गहराता जा रहा है। मंगलवार रात न्यूटाउन में एक होटल के कमरे से एक 23 वर्षीय महिला का रक्तरंजित शव बरामद किया गया था। पुलिस ने जांच के दौरान घर से एक नोट बरामद किया। 

इसमें लिखा है, “मैं तुम्हें मारना नहीं चाहता था, तुम्हें मारने के लिए मजबूर हूं ।” महिला कल न्यूटाउन में एक युवक के साथ इस होटल में आई थी। हत्या करने के बाद आरोपित युवक फरार है। होटल के सीसीटीवी फुटेज को देखने पर पता चलता है कि वह हत्या के बाद शाम चार बजे फरार हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, भगोड़े का नाम अमित घोष है। दोनों पश्चिम मिदनापुर के निवासी हैं।

पुलिस का अनुमान है कि युवक मेदिनीपुर से न्यूटाउन आया था और उसने हत्या के उद्देश्य से होटल का कमरा बुक किया था। घर से शराब की टूटी हुई बोतल बरामद हुई है। होटल कर्मचारियों के अनुसार, हत्या के समय कोई चीख नहीं सुनी गई थी। घर में टीवी जोर-जोर से चल रहा था। 

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि युवक का मृतका के साथ क्या संबंध था। मृतका चुमकी के पति और अन्य को पूछताछ के लिए आज पुलिस थाने में बुलाया गया है। फोरेंसिक जांच होगी। विवाहेतर संबंध का संदेह जताया जा रहा है। टेक्नोसिटी थाने की पुलिस  मामले की जांच  कर रही है। 

यह खबर भी पढ़े: गंगूबाई के परिवार ने संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट पर किया मुकदमा, जानिए पूरा मामला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sachin Tendulkar india vs australia test series day night test virat kohli ajinkya rahane | मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर ने कहा- डिफेंसिव की जगह फ्रंट फुट पर खेलें, फील्डिंग भी सुधारे टीम इंडिया

Wed Dec 23 , 2020
Hindi News Sports Sachin Tendulkar India Vs Australia Test Series Day Night Test Virat Kohli Ajinkya Rahane Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मुंबई26 मिनट पहले कॉपी लिंक सचिन ने 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने 200 टेस्ट में […]