अवैध संबंध के शक में पत्नी की गोली मारकर हत्या, आरोपित पति गिरफ्तार

टीकमगढ़। जिले के पलेरा थाना अंतर्गत ग्राम सतवारा में बुधवार सुबह घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। सूचना मिलते ही जतारा एसडीओपी योगेन्द्र सिंह भदौरिया भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

एसडीओपी योगेन्द्र भदौरिया ने बताया कि ग्राम सतवारा निवासी 36 वर्षीय सुरेन्द्र निरंजन का अपनी पत्नी 32 वर्षीय रेखा निरंजन से बुधवार सुबह विवाद हुआ। इसी बीच सुरेन्द्र ने अपनी पत्नी रेखा पर पहले चाकू से हमला किया और फिर बंदूक निकालकर उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। 

उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपित सुरेन्द्र को शक था कि उसकी पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध हैं। इसी के चलते उनके बीच विवाद होते थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Meerut sports market picks up, demand reaches 30% due to indoor activity and gym opening; 700 units commissioned in Jalandhar | इंडोर एक्टिविटी और जिम खुलने के कारण मेरठ स्पोर्ट्स मार्केट में तेजी, डिमांड 30% तक पहुंची; जालंधर में 700 यूनिट शुरू हुईं

Thu Aug 27 , 2020
Hindi News Sports Meerut Sports Market Picks Up, Demand Reaches 30% Due To Indoor Activity And Gym Opening; 700 Units Commissioned In Jalandhar 22 मिनट पहले कॉपी लिंक जालंधर में 40-60% मजदूर वापस लौटे, पर प्रोडक्शन पहले की तरह नहीं  जालंधर में 700 इंडस्ट्री शुरू हो गई हैं। जो मजदूर […]