औरैया। दिबियापुर थाना क्षेत्र के कंचौसी सेंट्रल बैंक के पास सोमवार को तीन युवकों ने एक युवती से छेड़छाड़ कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपितों ने युवती के साथ मारपीट कर दी। मामले को लेकर पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपितों की तलाश में जुट गयी है।
मूलरुप से कानपुर देहात जनपद के रसूलाबाद क्षेत्र के अन्र्तगत खानपुर निवासी युवती चंडीगढ़ में रहती है और लॉकडाउन के समय से घर पर रह रही है। सोमवार को युवती बैंक से रुपया निकालने गयी थी तभी आरोप के मुताबिक कंचौसी सेंंट्रल बैंक के पास तीन युवकों ने रास्ता रोक लिया और छेड़छाड़ शुरु कर दी।
युवती ने जब विरोध किया तो शोहदों ने उसके साथ मारपीट करना शुरु कर दिया। यह देख स्थानीय लोग एकत्र हो गये तो आरोपित भाग निकले। पीड़िता ने डायल 112 और पुलिस चौकी को सूचना दी। कंचौसी चौकी इंचार्ज रामप्रकाश ने बताया कि पीड़िता की ओर से तहरीर मिली है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल सामने आया है कि तीनों आरोपित युवक घसाकापुरवा के रहने वाले हैं।
यह खबर भी पढ़े: सोशल मीडिया पर छाया टेलीविजन अभिनेत्री का डांस वीडियो, दीपिका ने video शेयर कर लिखा….
यह खबर भी पढ़े: नए साल से इन स्मार्टफोन्स में काम नहीं करेगा WhatsApp, कहीं आपका फोन तो नहीं है इनमें शामिल?