जयपुर/ बेरोजगारी से तंग आकर मजदूर ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में एक मजदूर ने बेरोजगारी से तंग आकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल मुज्जफर खान ने बताया कि मूलतया सुरेली जिला टोंक का रहने वाला शंकर लाल रैगर इलाके स्थित श्रीराम की नांगल में अपने परिवार के साथ किराए से रहता था। लॉक डाउन होने पर वह अपनी पत्नी और दो बच्चों को गांव छोड़ आया था। काफी समय बेरोजगार रहने के दौरान तीन दिन पहले वह जयपुर आया था। यहां काम की तलाश में घूमा। लेकिन कहीं काम नहीं मिलने पर तनाव में आ गया और अपने कमरे में रस्सी का फंदा लगाकर पंखे से हुक से लटक गया। बुधवार रात दुर्गन्ध आई तो पड़ौसी किराएदार ने उसके कमरे में खिड़की से झांककर देखा, शंकर फंदे से लटका दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवाया। जहां गुरुवार सुबह परिजन आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव उनके हवाले कर दिया गया।

परिजनों के अनुसार शंकर जयपुर में मजदूरी करता था और पिछले कुछ दिनों से आर्थिक तंगी से झूझ रहा था। इस वजह से वह तनाव में था। वह जब गांव से जयपुर गया था तो परिजनों से बात हुई थी लेकिन वह ऐसा करने वाला है इसके बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। वह शराब का आदि था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह खबर भी पढ़े: अमिताभ बच्चन ने कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की खबर को किया खारिज, बोले-गलत, गैर-जिम्मेदार, फर्जी और झूठ

यह खबर भी पढ़े: स्वदेशी वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ का मानव ट्रायल 24 जुलाई से होगा शुरू



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CBSE Board Result 2020 Class 10th 12th Update | Check Central Board of Secondary Education Today At cbse.nic.in; [CBSE Board Class 10th 12 Toppers List 2020] | बिना मेरिट लिस्ट के रिजल्ट जारी हुआ रिजल्ट, 88.78 % स्टूडेंट्स ने पाईं सफलता, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

Fri Jul 24 , 2020
Hindi News Career CBSE Board Result 2020 Class 10th 12th Update | Check Central Board Of Secondary Education Today At Cbse.nic.in; [CBSE Board Class 10th 12 Toppers List 2020] 11 दिन पहले कॉपी लिंक इससे पहले CISCE ने भी बिना मेरिट लिस्ट के जारी किया था रिजल्ट डिजीलॉकर ऐप के […]