जयपुर। सोडाला थाना इलाके में नशीला पेय पिलाकर एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त सोडाला रामगोपाल शर्मा ने बताया कि जयसिंहपुरा भांकरोटा निवासी 32 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि एक सितम्बर को वह किराए पर कमरा तलाशने निकली थी। इसी दौरान पचास वर्षीय सुभाष से मुलाकात हुई।
किराए पर कमरा दिखाने के बहाने आरोपित सुभाष उसे राकड़ी सोडाला ले आया। जहां आरोपित ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया। जिसे पीते ही वह बेहोश हो गई। अचेतावस्था में आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने पर विरोध करने पर आरोपित ने अभ्रदता की।
घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद गुस्साएं परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: ताइवान ने चीनी सेना के लड़ाकू विमान को मार गिराया, दोनों देशों में जंग की संभावना
यह खबर भी पढ़े: विधि-विधान के साथ खुले हेमकुंड साहिब के कपाट