दुकान से दूध लेने गई किशोरी से युवक ने की छेडख़ानी

गुरुग्राम। नाहरपुर रुपा गांव में गुरुवार की शाम को दुकान से दूध लेने गई किशोरी से पड़ोसी युवक ने छेडख़ानी की। किशोरी के शोर मचाने पर पीडि़ता की मां आ गई तो आरोपी दोनों को धमकी देकर फरार हो गया। मां के बयान पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

पीडि़ता की मां ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि गुरुवार की शाम को उनकी 15 सल की बेटी पास की दुकान से दूध लेने गई थी। इस दौरान रास्ते में युवक रणजीत खड़ा था। उसने उनकी बेटी का रास्ता रोकते हुए हाथ पकड़ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। पीडि़त किशाोरी ने मदद के लिए शोर मचाया तो उसकी मां आई तो आरोपी फरार हो गया। आरोप है कि आरोपी कई दिनों से परेशान कर रहा है। देर शाम पीडि़ता की मां कि शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह खबर भी पढ़े: दिल्ली हिंसा: खालिद सैफी को एक मामले में मिली जमानत, लेकिन जेल से नहीं हो सकता रिहा

यह खबर भी पढ़े: लालू प्रसाद यादव को जमानत के लिए अब 9 अक्टूबर तक करना होगा इंतजार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Former Pakistan fast bowler Shoaib Akhtar confirmed that he is in discussions with PCB for chairman of selector’s post replacing Misbah ul Haq | पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अख्तर ने कहा- पीसीबी ने मुझे चीफ सिलेक्टर बनने का ऑफर दिया, पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ी जिम्मेदारी निभाने को तैयार

Fri Sep 11 , 2020
Hindi News Sports Cricket Former Pakistan Fast Bowler Shoaib Akhtar Confirmed That He Is In Discussions With PCB For Chairman Of Selector’s Post Replacing Misbah Ul Haq 7 घंटे पहले कॉपी लिंक शोएब अख्तर ने कहा कि अगर पीसीबी मुझे चीफ सिलेक्टर बनाती है, तो मैं जावेद मियांदाद और वसीम […]