गुरुग्राम। नाहरपुर रुपा गांव में गुरुवार की शाम को दुकान से दूध लेने गई किशोरी से पड़ोसी युवक ने छेडख़ानी की। किशोरी के शोर मचाने पर पीडि़ता की मां आ गई तो आरोपी दोनों को धमकी देकर फरार हो गया। मां के बयान पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
पीडि़ता की मां ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि गुरुवार की शाम को उनकी 15 सल की बेटी पास की दुकान से दूध लेने गई थी। इस दौरान रास्ते में युवक रणजीत खड़ा था। उसने उनकी बेटी का रास्ता रोकते हुए हाथ पकड़ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। पीडि़त किशाोरी ने मदद के लिए शोर मचाया तो उसकी मां आई तो आरोपी फरार हो गया। आरोप है कि आरोपी कई दिनों से परेशान कर रहा है। देर शाम पीडि़ता की मां कि शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह खबर भी पढ़े: दिल्ली हिंसा: खालिद सैफी को एक मामले में मिली जमानत, लेकिन जेल से नहीं हो सकता रिहा
यह खबर भी पढ़े: लालू प्रसाद यादव को जमानत के लिए अब 9 अक्टूबर तक करना होगा इंतजार