कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो के नाम पर आनलाईन ठगी का प्रयास

मंडी। सोशल मीडिया पर इन दिनों कई प्रकार के संदेश डालकर लोगों को भ्रमित कर ठगा जा रहा है। इस ठगी के कारण कई लोग अपने लाखों रुपए भी गवा चुके हैं। अब शातिरों द्वारा व्हाट्सएप पर कौन बनेगा करोड़पति के नाम से ग्रुपप बनाकर लोगों को ठगने का कार्य शुरू कर दिया गया है। ऐसा ही एक मामला मंडी जिला के सुंदरनगर में पेश आया है। जहां एक स्थानीय युवक सचिन शर्मा को कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो के नाम पर आनलाईन ठगी का शिकार होने से बच गया। 

पीडि़त ने मामले की जानकारी डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत को दी, जिस पर डीएसपी गुरबचन सिंह ने सभी लोगों से इस प्रकार के भ्रामक मेसेज को लेकर बैंक की किसी प्रकार की जानकारी सांझा नहीं करने की अपील की है। डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रनौत का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से अगर कोई भी श स आपसे किसी भी तरह की डिमांड करता है। जिसमें चाहे आपके बैंक के खाते में डिटेल के बारे में पूछता है या कोई डॉक्टर बनकर किसी गरीब की मदद करने के लिए कहता है या अन्य किसी और तरह के माध्यम से ग्रुप बनाकर कोई और प्रलोभन देता है तो आम जनता ऐसे संदेश और फोनकॉल के ऊपर ध्यान ना दें और किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी सांंझा ना करें। 

गुरबचन सिंह ने कहा कि इस तरह के रोजाना कई केस आ रहे हैं और इन मामलों को सुलझाना भी पुलिस के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। लेकिन देर सबेर ऐसे केस सुलझ रहे हैं। गुरबचन सिंह ने कहा कि इस प्रकार से सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी मोबाइल के माध्यम से सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से अनजान और अज्ञात व्यक्ति को ना दें। इससे लोग ठगी का शिकार ना हो सके और आपका पैसा भी सुरक्षित रह सके।

यह खबर भी पढ़े: राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने नाव डूबने की घटना पर जताया दुख



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL Delhi Capitals; IPL UAE 2020 All-Time Records - Shreyas Iyer DC Team Highest Run Score | Indian Premier League Records & Stats Of Delhi Capitals | शुरुआती दो सेमीफाइनल खेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स एक बार भी फाइनल नहीं खेली, कोच रिकी पोंटिंग को इस बार खिताब जीतने की उम्मीद

Thu Sep 17 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 IPL Delhi Capitals; IPL UAE 2020 All Time Records Shreyas Iyer DC Team Highest Run Score | Indian Premier League Records & Stats Of Delhi Capitals 15 घंटे पहले कॉपी लिंक दिल्ली के लिए पिछले सीजन में शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 521 रन […]